Thursday 19 March, 2009

मखदूम मोहिउद्दीन की तस्वीरें

दोस्तों,
हाल ही में हमने जयपुर में मखदूम मोहिउद्दीन का जन्म शताब्दी कार्यक्रम मनाया था। इस सिलसिले में हमें मीडिया के मार्फ़त जानकारी मिली कि गूगल या किसी अन्य वेबसाइट पर इस महान क्रांतिकारी शायर और जन नेता की तस्वीरें उपलब्ध नही हैं। हमने मखदूम साहब के फरजंद भाई नुसरत मोहिउद्दीन से गुजारिश की तो उन्होंने कुछ तस्वीरें हमें भेजीं। यह तस्वीरें हम एक वेब एल्बम के रूप में साहित्य जगत के लिए पेश कर रहे हैं। इस एल्बम में आप मखदूम को उनके क्रांतिकारी, राजनैतिक, शायर और अदबी दोस्तों के साथ देख सकते हैं। इन चित्रों में आप एक पेंटिंग भी देखेंगे जो मकबूल फ़िदा हुसैन की बनाई हुई है और उस पर मखदूम की शायरी भी दर्ज है। हम जल्द ही ऐसी कुछ और तस्वीरें और लेख भी आपके लिए प्रस्तुत करेंगे। इस पोस्ट के साथ जो तस्वीर आप देख रहे हैं वोह हमारे चित्रकार मित्र एकेश्वर हटवाल ने ख़ास तौर पर प्रगतिशील लेखक संघ के लिए बनाई थी। तो एक बार मखदूम के एल्बम पर निगाह जरूर डालें। शुक्रिया।

2 comments:

  1. DHANAYAD AAPKA
    LAKIN FIDA HUSSAIN KO NAHI

    ReplyDelete
  2. DHANAYAD AAPKA
    LAKIN FIDA HUSSAIN KO NAHI

    ReplyDelete