नौ ग्रहों में सबसे चमकीले शुक्र जैसी है उसकी आभा
आवाज़ जैसे पंचम में बजती बांसुरी
तीन लोकों में सबसे अलग वह
दूसरा कोई नहीं उसके जैसा
नवचंद्रमा-सी दर्शनीय वह
लुटाती मुझ पर सृष्टि का छठा तत्व प्रेम
नौ दिन का करिश्मा नहीं वह
शाश्वत है हिमशिखरों पर बर्फ की मानिंद
सात महासागरों के जल से निखारा है
कुदरत ने उसका नव्यरूप
खत्म हो जाएं दुनिया के सातों आश्चर्य
वह लाजिमी है मेरे लिए
जिंदगी में सांस की तरह
पृथ्वी पर हवा-पानी-धूप की तरह।
vah zaroori hai mere liye prithvee par hawaa paani dhoop kii tarah .. har shabd prem may hai air behad sundar hai . badhaayi.
ReplyDelete