Thursday, 19 February 2009

मेरा छोटा सा परिचय

प्रेमचन्द गाँधी
जन्मः 26 मार्च, 1967 जयपुर


शिक्षा - बी कोम एम.ए. (हिन्दी)। सभी महत्वपूर्ण पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएं प्रकाशित और आकाशवाणी -दूरदर्शन से प्रसारित।
स्तम्भ- लेखन : राजस्थान पत्रिका , जयपुर- कला- समीक्षा । दैनिक नवज्योति , जयपुर- विश्वप्रसिद्ध उपन्यासों का सार-संक्षेप ‘पुनर्पाठ’ शीर्षक से।डेली न्यूज, जयपुर- विश्वसाहित्य से प्रेम कहानियों का अनुवाद ‘हमन हैं इश्क मस्ताना’ स्तम्भ में और इन दिनों प्रसिद्ध व महत्वपूर्ण पुस्तकों पर स्तम्भ ‘पोथीखाना’।महका भारत, जयपुर- सामाजिक-सांस्कृतिक विषयों पर स्तम्भ लेखन ‘संस्कृति क्षेत्रे’ शीर्षक से।समय माजरा, जयपुर- मीडिया की प्रवृतियों पर समालोचनात्मक स्तम्भ।, 'हमशहरी' लाहौर, पाकिस्तान- दक्षिण एशिया के सामाजिक-सांस्कृतिक मुद्दों पर लेखन।
नाटक‘सीता नहीं’ - रामकथा का स्त्री-पाठ।‘महाकवि’ - बिहारी के जीवन पर रांगेय राघव के उपन्यास का नाट्य रूपान्तर।‘एक अनूठी प्रेम कहानी’ - हरिशंकर परसाई के उपन्यास ‘रानी नागफनी की कहानी’ का रूपान्तर।‘रोशनी की आवाज’ - लघु नाटक।
विविध- दृश्य -मीडिया लेखनजयपुर दूरदर्शन के लिए दो वर्ष तक ‘आसपास’ कार्यक्रम का लेखन।‘मेकिंग आॅफ ए म्यूरल’ - सुरेन्द्र जोशी के काष्ठ -म्यूरल पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म का लेखन।‘मिर्ज़ा ग़ालिब’ - भास्कर टीवी, जयपुर द्वारा निर्मित फिल्म के लिए शोध एवं लेखन।
पुस्तकें - ‘इस सिम्फनी में’ कविता संग्रह। ‘संस्कृति का समकाल’ - निबन्ध-संग्रह।
पुरस्कार-सम्मान पं. गोकुलचन्द्र राव सम्मान - सांस्कृतिक लेखन के लिए - 2005। जवाहर कला केन्द्र, जयपुर द्वारा लघु नाटक ‘रोशनी की आवाज’ पुरस्कृत - 2004। राजेन्द्र बोहरा स्मृति काव्य पुरस्कार ‘इस सिम्फनी में’ के लिए - 2007। लक्ष्मण प्रसाद मण्डलोई सम्मान ‘इस सिम्फनी में’ के लिए - 2007।
विदेश यात्रा 2005 और 2007 में पाकिस्तान की सांस्कृतिक-यात्रा।
सम्प्रति - महासचिव, राजस्थान प्रगतिशील लेखक संघ।
सम्पर्क - 220ए रामा हेरिटेज, सेन्ट्रल स्पाइन, निकट सिने स्टार, विद्याधर नगर, जयपुर 302 023 फोन-98291.90626

1 comment:

  1. अच्छा लगा परिचय प्राप्त करके.

    ReplyDelete