Monday 16 February, 2009

लैपटॉप को हिन्दी में क्या कहेंगे श्रीमान?



एक दिन जयपुर के जवाहर कला केन्द्र के कॉफी हॉउस में राजस्थान पत्रिका के पत्रकार मित्र भाई रामकुमार सिंह के साथ बैठे बैठे गप्पें हो रही थी। उन्होंने नया नया लैपटॉप खरीदा था, जिसे साथ लिए ही वे आए थे. बातों बातों में ख़याल आया कि लैपटॉप का कोई हिन्दी नामकरण किया जाना चाहिए. अब शुरू हुई हमारी मगजपच्ची और कई विकल्पों पर सोचते हुए आखिरकार हमें एक ऐसा नया नाम मिल गया जिसे, बाकायदा लैपटॉप का पूर्ण भारतीय अनुवाद या हिन्दी तर्जुमा कहा जा सकता है. तो दोस्तों हम दो भाइयों ने मिलकर हिन्दी में लैपटॉप को 'गोद गणक' नाम दिया है. इस पर हम दोनों का यानी भाई रामकुमार सिंह और प्रेम चंद गांधी का इतना ही मालिकाना हक है कि कोई इसका व्यावसायिक इस्तेमाल ना करे, और कहीं नीम-आंवले की तरह कोई बद-दिमाग व्यापारिक बुद्धि का व्यक्ति इसे पेटेंट ना करा ले। इसलिए सब भाइयों, मित्र, मित्राणियों से निवेदन है कि लैपटॉप को प्यार से 'गोद गणक' कहें और इस नाम को लोकप्रिय बनाएं। बोलो 'गोद गणक महाराज की जय...जुग जुग जिए हम सबका प्रिय गोद गणक... वायरसों से बचा रहे...हमारा प्यारा गोद गणक...

6 comments:

  1. हम इसे गोद गणक नहीं, पुस्तक संगणक कहेंगे! यह ज़्यादा उचित है!

    ReplyDelete
  2. लैपटाप ही और क्या ? बटन की हिन्दी बताएं तो !

    ReplyDelete
  3. लेपटोप.. कुछ और क्यों?

    ReplyDelete
  4. लैपटॉप को लैपटॉप ही रहने दीजिए...हिंदी को कठिन बनाने के चक्कर में उसका उचित नाम भी लोग भूल जाएंगे...अब कल को लोग ओबामा का हिंदी अनुवाद करने लगें तो क्या होगा...

    ReplyDelete
  5. अंहं! यहाँ टॉप का मतलब कोई गणक नहीं है. टॉप का अर्थ है ऊपर या कहें अवस्थित और लैप का तो आप जानते ही हैं. इस तरह केवल लैपटॉप का अगर देखें तो अर्थ है 'गोदावस्थित'. अब वह चाहे छोटका कंप्यूटर हो या फिर ...... ( अरे भाई आजकल वैलेंटाइन का मौसम है न, समझ जाइए)

    ReplyDelete
  6. इने कीं ही कह ले। रईसी तो बो ई डब्बो। फेर बी थाने दोनूँ ने बधाई।

    ReplyDelete